ओडिशा सरकार और अभिजीत बनर्जी के संगठन के मध्य साझेदारी

Odisha govt. partners with Nobel laureates Abhijit Banerjee-Esther Duflo's J-PAL to minimise poverty
प्रश्न-31 अक्टूबर, 2019 को ओडिशा सरकार ने नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के संगठन के साथ ओडिशा में गरीबी को कम करने के लिए साझेदारी की। अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो द्वारा स्थापित संगठन का क्या नाम है?
(a) जे-एस
(b) जे-एबी
(c) जे-एडी
(d) जे-पाल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 31 अक्टूबर, 2019 को ओडिशा सरकार ने नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के संगठन के साथ राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में गरीबी उपशमन कार्यक्रमों के प्रभाव को और अधिक बढ़ावा देने हेतु साझेदारी की।
  • इस साझेदारी का उद्देश्य राज्य में गरीबी को कम करना है।
  • ओडिशा सरकार और अब्दुल लतीफ जमील पावर्टी एक्शन लैब (जे-पाल) दक्षिण एशिया के बीच इस संदर्भ में एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ, जिससे नीति-निर्माण के लिए एक रणनीतिक साक्ष्य-आधारित दृष्टिकोण तैयार किया जा सके।
  • यह साझेदारी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की 5 टी पहल के एक हिस्से के रूप में की गई है।
  • राज्य ने अपनी नीति के रूप में 5 टी (टीमवर्क, प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता, समय और परिवर्तन) की अपनाया है।
  • इस साझेदारी के तहत जे-पाल ओडिशा सरकार को विकास के परिणामों में सुधार लाने के लिए साक्ष्य समर्पित कार्यक्रम को तेज करने के लिए तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरसकार जे-पाल के सह संस्थापक अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्थर डुफ्लो और जे-पाल से संबद्ध माइकर क्रेमर को संयुक्त रूप प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/odisha-govt-partners-with-j-pal-to-minimise-poverty/article29851718.ece

https://www.business-standard.com/article/economy-policy/odisha-signs-pact-with-abhijit-banerjee-s-j-pal-for-anti-poverty-schemes-119103101397_1.html

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/abhijit-banerjee-nobel-laureate-partners-with-odisha-govt-for-anti-poverty-programmes-esther-duflo/story/387843.html