ओडिशा का ‘मो सरकार’ कार्यक्रम

प्रश्न-महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ओडिशा के मुख्यमंत्री ने शासन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए कौन-सा कार्यक्रम प्रारंभ किया है?
(a) अमा सरकार
(b) ओडि सरकार
(c) मो सरकार
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2 अक्टूबर, 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शासन में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए ‘मो सरकार’ (मेरी सरकार) नाम से एक कार्यक्रम प्रारंभ किया है।
  • यह कार्यक्रम गवर्नेंस के ‘5T’ मॉडल के तहत एक पहल है जिसमें शामिल हैं-टीमवर्म (Teamwork), पारदर्शिता (Transparency), प्रौद्योगिकी (Technology), समय (Time) एवं परिवर्तन (Transformation)।
  • कार्यक्रम के तहत जनता द्वारा सरकार अधिकारियों व कर्मचारियों पर प्रतिक्रिया ली जाएगी तथा इसी के आधार पर अच्छे या बुरे के रूप में उन्हें रैंक दी जाएगी
  • अच्छी रैंक वालों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिलेगा व खराब रैंक वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
  • यह कार्यक्रम दो चरणों में क्रियान्वित किया जाएगा।
  • प्रथम चरण-2/10/2019- राज्य के सभी पुलिस स्टेशनों व जिला मुख्यालय अस्पतालों को कवर करेगा।
  • द्वितीय चरण-5/3/2019- राज्य के सभी कार्यालयों व विभागों को कवर करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2019/aug/15/odisha-government-announces-mo-sarkar-intiative-from-october-2-2019380.html

One thought on “ओडिशा का ‘मो सरकार’ कार्यक्रम”

Comments are closed.