ऑस्ट्रेलिया-भारत के मध्य नए पशुचिकित्सा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल पर सहमति

Australia-India finalise new veterinary health protocol
प्रश्न-15 जुलाई, 2019 को ऑस्ट्रेलिया और भारत ने भारत में ऑस्ट्रेलियाई नस्ल की भेड़ के निर्यात हेतु एक नए पशुचिकित्सा स्वास्थ्य प्रोटोकॉल को अंतिम रूप दिया। इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के भारत में उच्चायुक्त हरिंदर सिद्धू और किसके मध्य प्रोटोकॉल का आदान-प्रदान हुआ?
(a) वरुण गोयल
(b) गिरिराज सिंह
(c) तरुण श्रीधर
(d) कमल दत्ता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 15 जुलाई, 2019 को ऑस्ट्रेलिया और भारत ने भारत में ऑस्ट्रेलियाई नस्ल की भेड़ के निर्यात हेतु एक नए पशु स्वास्थ्य चिकित्सा प्रोटोकॉल (New Veterinary Health Protocol) को अंतिम रूप दिया।
  • इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के भारत में उच्चायुक्त हरिंदर सिद्धू और सचिव, पशुपालन विभाग और डेयरी तरुण श्रीधर के मध्य प्रोटोकॉल का आदान-प्रदान हुआ।
  • प्रोटोकॉल पर सहमति से ऑस्ट्रेलिया के उत्पादन विशेषज्ञता और आनुवांशिक स्टॉक का उपयेाग करके भारत को अपने उन्नत ऊन क्षेत्र और कपड़ा उद्योग को विकसित करने में सहायता प्राप्त होगी।
  • ऑस्ट्रेलियाई भेंड़े भारत के राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत ऊन विकास के लिए भेड़ प्रजनन कार्यक्रम का हिस्सा होंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/agriculture/australia-india-finalise-a-new-veterinary-health-protocol/articleshow/70258579.cms?from=mdr

https://timesofindia.indiatimes.com/business/india-business/aus-india-finalise-new-veterinary-protocol-for-export-of-australian-breeder-sheep/articleshow/70232522.cms

https://www.business-standard.com/multimedia/video-gallery/general/india-finalises-protocol-for-importing-australian-breeder-sheep-87475.htm