ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री की भारत की राजकीय यात्रा

State Visit of Prime Minister of Australia to India (April 09-12, 2017)

प्रश्न-9-12 अप्रैल, 2017 के मध्य ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री हैं-
(a) टोनी अबॉट
(b) मैल्कम टर्नबुल
(c) लिली बैंड
(d) केविन रूड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर 9-12 अप्रैल, 2017 के मध्य ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल भारत की राजकीय यात्रा पर रहे।
  • यह प्रधानमंत्री टर्नबुल की पहली भारत यात्रा थी।
  • इससे पूर्व प्रधानमंत्री टोनी अबॉट ने सितंबर, 2014 में भारत की यात्रा की थी।
  • 10 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया।
  • उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तथा उप-राष्ट्रपति हामिद हंसारी से मुलाकात की।
  • 10 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैल्कम टर्नबुल के मध्य नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता हुई।
  • वार्ता के बाद दोनों देशों के मध्य विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निम्नलिखित समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
    (i) अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध का मुकाबला करने में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
    (ii) नागरिक उड्डयन सुरक्षा में सहयोग और विकास के लिए समझौता ज्ञापन।
    (iii) पर्यावरण, जलवायु और वन्य जीवन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
    (iv) खेल में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
    (v) स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन।
    (vi) पृथ्वी अवलोकन और सैटेलाइट नेविगेशन में सहयोग पर इसरो और भूविज्ञान ऑस्ट्रेलिया के बीच समझौता ज्ञापन।
  • समझौते के बाद दोनों देशों के मध्य संयुक्त वक्तव्य जारी किया गया।
  • मैल्कम टर्नबुल ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऑस्ट्रेलिया जल्द ही भारत को यूरेनियम का निर्यात करेगा।
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया भारत के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’,
    स्मार्ट सिटी और 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने में मदद करेगा।
  • 12 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल और युवा मामले और खेल मंत्री विजय गोयल ने खेल क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से मुंबई में खेल साझेदारी की शुरूआत की।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-info.htm?1/956/State+Visit+of+Prime+Minister+of+Australia+to+India+April+0912+2017
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?28365/List+of+MoUsAgreements+exchanged+during+the+State+visit+of+Prime+Minister+of+Australia+to+India+April+10+2017
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160914
http://pib.gov.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60421