ऑस्ट्रेलिया ओपन ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सुविधा हेतु ‘हीट स्ट्रेस स्केल’ के उपयोग का निर्णय

Australian Open Grand Slam

प्रश्न-निम्नलिखित में से किस ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सुविधा हेतु वेट बल्ब ग्लोब तापमान (Wet bulb Globe Temperature-WBGT) डिवाइस के स्थान पर ‘हीट स्ट्रेस स्केल’ के उपयोग का निर्णय लिया गया है?
(a) ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम
(b) विम्बलडन ग्रैंड स्लैम
(c) फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम
(d) यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 दिसंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया ओपन ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की सुविधा हेतु वेट बल्ब ग्लोब तापमान (Wet bulb Globe Temperature) डिवाइस के स्थान पर ‘हीट स्ट्रेस स्केल’ के उपयोग का निर्णय टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा लिया गया है।
  • वेट बल्ब ग्लोब तापमान (WBGT) डिवाइस एक माप उपकरण है जिसके माध्यम से परिवेश में तापमान, आर्द्रता, हवा की गति, दृश्य व अवरक्त विकिरण (ऊष्मा) का मापन किया जाता है जिसके द्वारा व्यायाम व खेल के दौरान खिलाड़ियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं।
  • इस बार खिलाड़ियों की सुविधा हेतु ‘हीट स्ट्रेस स्केल’ के प्रयोग का निर्णय लिया गया है जो तुलनात्मक रूप से अधिक सटीक पर्यावरण (परिवेश) परिस्थितियों का आकलन करती है।
  • ध्यातव्य है कि 14 जनवरी, 2019 से ऑस्ट्रेलियाई ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हो रहा है।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.abc.net.au/news/2018-12-29/australian-open-heat-stress-scale-a-first-for-grand-slams/10673368

https://ausopen.com/

https://www.thehindu.com/sport/tennis/heat-stress-scale-to-be-used-for-the-first-time-at-a-slam/article25860228.ece