ऑस्ट्रेलिया : अनाथालय तश्करी को आधुनिक दासता की संज्ञा देने वाला विश्व का पहला देश

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने अनाथालय तश्करी को ‘आधुनिक दासता’ की संज्ञा दी है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अमेरिका
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 नवंबर, 2018 को ऑस्ट्रेलिया ने अनाथालय तश्करी को ‘आधुनिक दासता’ की संज्ञा दी है।
  • एक अनुमान के अनुसार, दुनिया भर के अनाथालयों में रहने वाले 80 प्रतिशत बच्चों के कम-से-कम एक जीवित माता-पिता हैं।
  • गौरतलब है कि अनाथालय-निदेशक अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए अनाथालयों के बच्चों का इस्तेमाल करते हैं।

[धीरेंद्र त्रिपाठी ]

संबंधित लिंक…
https://www.bbc.com/news/world-australia-46390627
https://www.aph.gov.au/Parliamentary_Business/Bills_Legislation/Bills_Search_Results/Result?bId=r6148