ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास

Australia's John Hastings forced to retire from cricket due to mystery lung condition; all-rounder played 29 ODIs, 1 Test

प्रश्न-हाल ही में किस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) ट्रेविस हेड
(b) जॉन हेस्टिंग्स
(c) जोश हेजलवुड
(d) नाथन लियोन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिए जाने की घोषणा की।
  • हेस्टिंग्स ने टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट से अक्टूबर, 2018 में ही संन्यास ले लिया था।
  • फेफड़ों की रहस्मयी बीमारी के कारण उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय लेना पड़ा।
  • जॉन हेस्टिंग्स अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण अक्टूबर, 2010 में भारत के विरुद्ध विशाखापत्तनम में खेले गए एकदिवसीय मैच में किया गया था।





  • उन्होंने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 9 सितंबर, 2016 को श्रीलंका के विरुद्ध कोलम्बो में टी-20 मैच के रूप में खेला था।
  • हेस्टिंग्स ने अपने कॅरियर में एकमात्र टेस्ट मैच 30 नवंबर से 3 दिसंबर, 2012 के मध्य पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेला।
  • इस टेस्ट मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया और 52 रन बनाए।
  • अपने अंतरराष्ट्रीय कॅरियर में उन्होंने 29 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें 42 विकेट (सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/45) लिए एवं 27.10 के औसत से 271 रन बनाए।




  • 9 टी-20 मैचों में हेस्टिंग्स ने 7 विकेट प्राप्त किए और 46 रन बनाए।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.firstpost.com/firstcricket/sports-news/australias-john-hastings-forced-to-retire-from-cricket-due-to-mystery-lung-condition-all-rounder-played-29-odis-1-test-5547591.html
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/mystery-lung-problem-forces-australias-john-hastings-to-retire-5445296/
https://www.livehindustan.com/tags/john-hastings-retirement
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/news/mystery-lung-problem-forces-john-hastings-to-retire/articleshow/66614707.cms