ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2019

Australian Open, 2019

प्रश्न-सर्वाधिक 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम टेनिस प्रतियोगिता का खिताब किसने जीता है?
(a) रोजर फेडरर
(b) रॉय एमर्सन
(c) नोवाक जोकोविक
(d) राफेल नडाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14-27 जनवरी, 2019 के मध्य वर्ष 2019 की पहली टेनिस ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिता ऑस्ट्रेलियन ओपन, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुई।
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • उपविजेता-राफेल नडाल (स्पेन)
  • महिला एकल
  • विजेता-नाओमी ओसाका (जापान)
  • उपविजेता-पेत्रा क्वितोवा (चेक गणराज्य)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-पियरे-ह्यूग्स हर्बर्ट और निकोलस माहुत (दोनों फ्रांस)
  • उपविजेता-हेनरी कोंटीनेन (फिनलैंड) और जॉन पीयर्स (ऑस्ट्रेलिया)
  • महिला युगल
  • विजेता- सामन्था स्टोसुर (ऑस्ट्रेलिया) और झांग शुआई (चीन)
  • उपविजेता-टिमिया बाबोस (हंगरी) और क्रिस्टीना म्लाडेनोविक (फ्रांस)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-बारबोरा क्रेजिकोवा (चेक गणराज्य) और राजीव राम (संयुक्त राज्य अमेरिका)
  • उपविजेता-एस्ट्रा शर्मा और जॉन-पैट्रिक स्मिथ (दोनों ऑस्ट्रेलिया)
  • जोकोविक सातवीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।
  • रॉय एमर्सन और रोजर फेडरर ने 6-6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है।
  • जोकोविक द्वारा विजित यह 15वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
  • उन्होंने 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले अमेरिका के पीट सेम्प्रास को पीछे छोड़ा।
  • रोजर फेडरर 20 ग्रैड स्लैम खिताब जीतकर पहले और राफेल नडाल 17 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतकर दूसरे नंबर पर हैं।
  • अभी तक कुल 53 मुकाबले जोकोविक और नडाल के बीच हुए हैं, जिसमें जोकोविक ने 28 में जीत दर्ज की है।
  • नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के साथ ही विश्व की नंबर एक खिलाड़ी बन गई हैं।
  • वह विश्व रैंकिंग में पहुंचने वाली एशिया की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।
  • ओसाका ने पहली बार इस प्रतियोगिता का खिताब जीता है।
  • ओसाका द्वारा कैरियर में विजित यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है, विगत वर्ष उन्होंने अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://ausopen.com/results#!All