ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2016

Australian Open Tennis Championships 2016

प्रश्न- 31 जनवरी, 2016 को ऑस्ट्रेलियन ओपन मेलबर्न में संपन्न हुई। इस ग्रैंड स्लैम स्पर्धा का पुरुष एवं महिला एकल खिताब किसने जीता?
(a) नेबल जोकोविक व एंजेलिक कार्बर
(b) नोवाक जोकोविक व सेरेना विलियम्स
(c) एंडी मरे व मारिया शारापोवा
(d) ब्रूनो सोआरेस व लूसी हराडेस्का
उत्तर (a)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी से 31 जनवरी, 2016 के मध्य मेलबर्न में संपन्न लॉन टेनिस की इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता (वर्ष की प्रथम) के 104 वें संस्करण के परिणाम इस प्रकार रहे-
    पुरुष एकल
  • विजेता-नोवाक जोकोविक (सर्बिया)
  • उपविजेता-एंडी मरे (ब्रिटेन)
    महिला एकल
  • विजेता-एंजलिक कर्बर (जर्मनी)
  • उपविजेता-सेरेना विलियम (अमेरिका)
    पुरुष युगल
  • विजेता-जैमी मरे (ब्रिटेन) एवं ब्रूनो सोआरेस (ब्राजील)
  • उपविजेता-डैनियल नेस्टर (कनाडा) एवं राडेक स्टेपानेक (चेक गणराज्य)
    महिला युगल
  • विजेता-सानिया मिर्जा (भारत) एवं मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड)
  • उपविजेता-आंद्रिया हलावाकोवा एवं लूसी हराडेस्का (दोनों चेक गणराज्य)
    मिश्रित युगल
  • विजेता-एलेना वेस्नीना (रूस) एवं ब्रूनो सोआरेस (ब्राजील)
  • उपविजेता-कोको वांडेवेघे (अमेरिका) एवं होरिया टेकाऊ (रोमानिया)
  • यह जोकिविक का 6वां ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब एवं कुल 11वां ग्रैड स्लैम खिताब था।
  • इस जीत के साथ जोकोविक ने ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमर्सन के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जिन्होंने 1961 से 1967 के मध्य 6 खिताब जीते थे।
  • यह कर्बर के कैरियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है तथा वह स्टेफी ग्राफ के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाली दूसरी जर्मन खिलाड़ी हैं।
  • सानिया-हिंगिस की जोड़ी की यह लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है।
  • इसके पूर्व इस जोड़ी ने वर्ष 2015 में विम्बलडन एवं यूएस ओपन खिताब जीता था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ausopen.com/en_AU/scores/draws/index.html
http://www.ausopen.com/en_AU/scores/draws/md/index.html
http://www.ausopen.com/en_AU/scores/draws/wd/index.html
http://www.ausopen.com/en_AU/news/articles/2016-01-31/novak_the_leader_of_the_pack.html