ऑस्कर ऑफ साइंस

First Ever Black Hole Image Earns Researchers a $3 Million Prize
प्रश्न-इवेंट होराइजन टेलीस्कोप टीम को किस खोज के लिए ‘ऑस्कर ऑफ साइंस’ पुरस्कार दिया गया है?
(a) ब्लैक होल की छवि का निर्माण
(b) चंद्रमा पर पानी की खोज
(c) बाइनरी स्टार सिस्टम की खोज
(d) नए ग्रह की खोज
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 5 सितंबर, 2019 को ‘इवेंट होराइजन टेलीस्कोप टीम को ब्रेक-थ्रू प्राइज इन फंडामेंटल फिजिक्स या ऑस्कर ऑफ साइंस पुरस्कार देने की घोषणा की गई।
  • यह पुरस्कार इस टीम को ब्लैक होल की दुनिया की पहली छवि निर्मित करने हेतु दिया गया है।
  • इवेंट होराइजन टेलीस्कोप टीम के कुल 347 वैज्ञानिकों ने इस कठिन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करके ब्लैक होल जैसे अदृश्य पिंड की छवि दुनिया के सामने प्रस्तुत की है।
  • ज्ञातव्य हो कि ब्लैक होल वह खगोलीय पिंड होता है, जिसका गुरुत्वाकर्षण इतना अधिक होता है कि प्रकाश भी इससे बाहर नहीं आ सकता।
  • प्रकाश के ब्लैक होल से बाहर न आ पाने के कारण ब्लैक होल का अंतरिक्ष में पता लगाना बहुत मुश्किल होता है।
  • उल्लेखनीय है कि गत 10 अप्रैल, 2019 को इवेंट होराइजन टेलीस्कोप टीम द्वारा मैसीयर-87 (M-87) नाम की आकशगंगा (Galaxy) में स्थित ब्लैक होल की छवि प्रकाशित की थी।
  • इस पुरस्कार के तहत टीम को 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि भी प्रदान की गई है।
  • विजेताओं को संभवतया 3 नवंबर, 2019 को अमेरिका नासा (NASA) में आयोजित एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.livescience.com/breakthrough-prize-2019-eht-black-hole.html

https://www.nationalgeographic.com/science/2019/09/2020-breakthrough-awards-winners-oscars-of-science/