ऑपरेशन मिलाप

Operation Milap
प्रश्न-ऑपरेशन मिलाप कब शुरू किया गया था?
(a) दिसंबर, 2014
(b) अप्रैल, 2015
(c) मई, 2015
(d) अगस्त, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • जुलाई, 2019 में प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन मिलाप के तहत 7 माह की अवधि में 333 लापता बच्चों को ढूंढ़कर उन्हें उनके परिवार को सुपुर्द किया है।
  • यह बच्चे देश के विभिन्न स्थानों से लापता थे और पुलिस को वे दिल्ली में मिले।
  • दिसंबर, 2014 में ऑपरेशन मिलाप को शुरू किया गया था।
  • इस ऑपरेशन को विशेष रूप से बच्चों के लिए शुरू किया गया है।
  • इस ऑपरेशन के तहत दिल्ली पुलिस की मानव तस्करी विरोधी इकाई का गठन किया गया है।
  • यह इकाई अपहृद किए गए बच्चों से संबंधित जानकारी एकत्रित करती है एवं उन्हें बचाने हेतु कार्य करती है।
  • उल्लेखनीय है कि इनमें से अधिकांशतः बच्चे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बचाये जाते हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Delhi/operation-milap-over-300-children-rescued-in-7-months/article28325255.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/operation-milap-333-missing-children-reunited-with-their-families-outside-delhi-119070801303_1.html