ऑपरेशन नंबर प्लेट

RPF Launches “Operation Number Plate” across Indian Railways
प्रश्न-9-11 अगस्त, 2019 के मध्य किस हेतु देशभर में ‘ऑपरेशन नंबर प्लेट’ चलाया गया?
(a) अधिक प्रदूषण करने वाले वाहनों की पहचान करना
(b) रेलवे स्टेशन पर बिना दावे और पहचान वाले वाहनों की पहचान करना
(c) 20 वर्ष से अधिक पुराने डीजल चालित वाहनों की पहचान करना
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 9-11 अगस्त, 2019 के मध्य रेलवे सुरक्षा बल (R.P.F.) ने देशभर के रेलवे स्टेशन पर बिना दावे और पहचान वाले वाहनों के निपटारे के लिए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन नंबर प्लेट’ चलाया।
  • इस विशेष अभियान को देशभर के 466 स्टेशनों पर चलाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि सुरक्षा की दृष्टि से बिना पहचान के वाहन यात्रियों और भारतीय रेल के अन्य भागीदारों के गंभीर खतरा माने गए है।
  • इस अभियान को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विशेष रूप से चलाया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192612

https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/moradabad/story-rpf-will-drive-operation-number-plate-2686325.html

https://www.thehindu.com/news/cities/Kochi/rpf-seizes-28-vehicles-under-operation-number-plate/article29087790.ece