ऑपरेशन गर्म हवा

operation 'Garam Hawa'

प्रश्न-हाल ही में किस अर्ध सैन्य बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए ‘ऑपरेशन गर्म हवा’ शुरू किया?
(a) सीआरपीएफ
(b) बीएसएफ
(c) आईटीबीपी
(d) एस.एस.बी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-23 मई, 2017 के मध्य सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए जैसलमेर (राजस्थान) में ‘ऑपरेशन गर्म हवा’ का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस ऑपरेशन का उद्देश्य गर्मी के दिनों में अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाना तथा सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकना है।
  • इस ऑपरेशन के दौरान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा नाकों की संख्या में बढ़ोत्तरी, ऊंटों से गश्त और पैदल निगरानी बढ़ायी गयी है।
  • राजस्थान राज्य स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान, तेज धूल-भरी आंधियों के कारण कुछ दूरी तक देखना कठिन होता है।
  • इन स्थितियों में सीमा पर से घुसपैठ की आशंका बनी रहती है, जिस पर अंकुश लगाने के लिए ‘ऑपरेशन गर्म हवा’ चलाया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/bsf-begins-operation-garam-hawa-along-international-border-117051700451_1.html
http://aajtak.intoday.in/story/bsf-begins-operation-garam-hawa-along-pak-border-in-rajasthan-1-929824.html