ऑपरेशन इन्हरेन्त रिजाल्व

Operation Inherent Resolve

प्रश्न-आपरेशन इन्हरेन्त रिजाल्व निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
(a) नक्सलियों के विरूद्ध भारतीय सेनाओं का अभियान
(b) आतंकवाद के विरूद्ध फ्रांसीसी सेना का अभियान
(c) तमिल विद्रोहियों के विरूद्ध श्रीलंकाई सेना का अभियान
(d) आई.एस.आतंकवादियों के विरूद्ध अमेरिका के नेतृत्व में चलने वाला सहयोगी देशों का अभियान।
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 नवंबर, 2015 को पेरिस पर इस्लामिक स्टेट के हमले के बाद ‘ऑपरेशन इन्हरेन्त रिजाल्व चर्चा में है।
  • अगस्त, 2014 में इस्लामिक स्टेट के विरूद्ध अमेरिका के नेतृत्व में सहयोगी देशों का सैन्य अभियान का आरंभ हुआ।
  • अक्टूबर, 2014 में इस सैन्य अभियान का ‘ऑपरेशन इन्हरेन्त रिजाल्व’ के रूप में नामकरण किया गया।
  • इस अंतर्राष्ट्रीय सैन्य अभियान में 60 से अधिक देश सहयोगी हैं जो इस्लामिक स्टेट के विरूद्ध परस्पर कूटनीतिक, आर्थिक तथा सैन्य सहयोग कर रहे हैं।
  • इस अभियान का प्रसार इस्लामिक स्टेट द्वारा अधिकृत इराकी तथा सीरियाई दोनों क्षेत्रों में है।
  • आई.एस.के विरूद्ध चलाए जा रहे पृथक-पृथक रूसी तथा अमेरिकी सैन्य अभियान में समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.defense.gov/News/Special-Reports/0814_Inherent-Resolve
http://www.centcom.mil/en/news/articles/inside-the-coalition-to-defeat-isil
https://www.facebook.com/CJTFOIR/info/?tab=page_info
https://twitter.com/cjtfoir