ऑनलाइन हार्म्स व्हाइट पेपर

Online Harms White Paper

प्रश्न-अप्रैल, 2019 में किस देश की सरकार ने ऑनलाइन सामग्री को विनियमित करने के लिए ‘ऑनलाइन हार्म्स व्हाइट पेपर’ जारी किया?
(a) अमेरिका
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) जर्मनी
(d) चीन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल, 2019 में यूनाइटेड किंगडम की सरकार ने ऑनलाइन सामग्री को विनियमित करने के लिए ‘ऑनलाइन हार्म्स व्हाइट पेपर’ (Online Harms White Paper) जारी किया।
  • इन नए नियमों का उद्देश्य हानिकारक ऑनलाइन सामग्री को सीमित करना है।
  • यह यू.के. के ऑनलाइन विनियामक पारिस्थितिकी में मूलभूत परिवर्तनों का प्रस्ताव करता है।
  • नए प्रस्तावों के तहत, सोशल मीडिया, खोज और अन्य कंपनियां उपयोगकर्ताओं को उपयोगकर्ता-जनित सामग्री साझा करने या खोजने या एक-दूसरे से ऑनलाइन बातचीत करने की अनुमति देती हैं।
  • इसमें ऑनलाइन कंपनियों को उपयोगकर्ताओं  (Users) को सुरक्षित रखने और उनकी सेवाओं पर अवैध और हानिकारक सामग्री या गतिविधि से निपटने के लिए उचित कदम उठाने के लिए देखभाल का एक नया वैधानिक कर्तव्य पेश करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.gov.uk/government/consultations/online-harms-white-paper

https://www.gov.uk/government/consultations/online-harms-white-paper/online-harms-white-paper-executive-summary–2