ऑनलाइन ओपन लर्निंग ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म-‘कूल’

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में ऑनलाइन ओपन लर्निंग ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म ‘कूल’ शुरू किया गया है?
(a) ओडिशा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 नवंबर, 2018 को केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजूकेशन (केआईटीई – KITE) द्वारा ‘कूल’ (KOOL) नामक ऑनलाइन ओपन लर्निंग ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म शुरू किया गया।
  • इस प्लेटफॉर्म (मंच) का उपयोग शिक्षकों, छात्रों और आम जनता को प्रशिक्षित करने हेतु किया जाएगा।
  • शिक्षकों को प्रशिक्षित करने हेतु पहला बैच अगले माह (दिसंबर, 2018) में शुरू होगा।
  • ‘कूल’ को एक एमओओसी (मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स) मॉडल में डिजाइन किया गया है।
  • यह राज्य के स्कूलों को हाई-टेक बनाने में मददगार होगा।
  • ‘कूल’ केरल को शिक्षा में भारत का पहला पूर्ण डिजिटल राज्य बनाने में मदद करेगा।
  • कूल को शिक्षा विभाग के संसाधन पोर्टल ‘समग्र’ के विस्तार के रूप में विकसित किया गया है।

[विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://kool.itschool.gov.in/
https://indianexpress.com/article/education/kerala-introduces-new-open-online-learning-programme-kool-5452251/