एस. मुथैया

Muthiah dies
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में प्रसिद्ध पत्रकार-लेखक एस. मुथैया का चेन्नई में निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष ‘मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ प्रदान किया गया था?
(a) 1995
(b) 1998
(c) 2001
(d) 2002
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 20 अप्रैल, 2019 को प्रसिद्ध पत्रकार-लेखक (मास्टर क्रोनिकलर ऑफ मद्रास) एस. मुथैया का 89 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया।
  • उनका जन्म वर्ष 1930 में तमिलनाडु के रामनाथपुर जिले में हुआ था।
  • वर्ष 1981 में उन्होंने मद्रास की विरासत और इतिहास के विषय में एक पुस्तक ‘मद्रास डिस्कवरड’ (मद्रास की खोज) प्रकाशित की।
  • उन्हें वर्ष 2002 में ‘मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ प्रदान किया गया था।
  • एस. मुथैया को ‘द हिंदू’ में उनके लोकप्रिय कॉलम के लिए जाना जाता था, जिसे ‘मद्रास मिसलेनी’ कहा जाता था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/s-muthiah-obituary-madras-loses-its-chronicler/article26899453.ece

http://www.newindianexpress.com/cities/chennai/2019/apr/20/renowned-journalist-and-chronicler-of-madras-s-muthiah-dies-at-89-1966806.htmlhttps://www.business-standard.com/article/news-ians/madras-chennai-historian-muthiah-dies-at-89-119042000659_1.html