एस्सार स्टील का अधिग्रहण

ArcelorMittal completes acquisition of Essar Steel

प्रश्न-निप्पन स्टील कॉर्पोरेशन के साथ गठित संयुक्त उद्यम आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड (एएम-एनएस इंडिया) में आर्सेलर मित्तल की हिस्सेदारी कितनी है?
(a) 40 प्रतिशत
(b) 55 प्रतिशत
(c) 60 प्रतिशत
(d) 65 प्रतिशत
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2019 को वैश्विक इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल ने जानकारी प्रदान की कि उसने एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
  • इसके साथ ही निप्पन स्टील कॉर्पोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड (एएम-एनएस इंडिया) का गठन किया गया है।
  • इस संयुक्त उद्यम के पास एस्सार स्टील इंडिया लिमिटेड (ईएसआईएल) का स्वामित्व होगा और वह इसका परिचालन भी करेगा।
  • संयुक्त उद्यम में आर्सेलर मित्तल की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत और शेष हिस्सेदारी निप्पन स्टील कॉर्पोरेशन के पास होगी।
  • आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष एवं मुख्य वित्त अधिकारी आदित्य मित्तल को इस संयुक्त उद्यम का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि एलएन मित्तल के नेतृत्व वाली कंपनी आर्सेलर मित्तल द्वारा एस्सार स्टील का अधिग्रहण 42,000 करोड़ रुपये में किए जाने हेतु विगत माह उच्चतम न्यायालय ने मंजूरी प्रदान की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/business/Industry/arcelormittal-nippon-steel-complete-acquisition-of-essar-steel/article30321135.ece
https://www.businesstoday.in/current/corporate/arcelormittal-completes-acquisition-of-essar-steel-forms-jv-with-nippon-to-operate-firm/story/392173.html
https://economictimes.indiatimes.com/industry/indl-goods/svs/steel/arcelormittal-nippon-steel-complete-acquisition-of-essar-steel/articleshow/72760938.cms