एस्टोनिया संसदीय चुनाव

Estonia election

प्रश्न-हाल ही में संपन्न एस्टोनिया संसदीय चुनाव से संबंधित निम्न कथनों के आधार पर कूट से सत्य विकल्प चुनिए-
(1) सत्तारूढ़ सेंटर पार्टी ने कुल 23.1% मत प्राप्त किया।
(2) लिबरल रिफार्म पार्टी ने सर्वाधिक 29.4% मत प्राप्त किया।
(3) काजा कैल्लास (लिबरल रिफार्म पार्टी) एस्टोनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री हो सकती हैं।
कूटः
(a) केवल (1) सही
(b) (1) और (2) सही
(c) (2) और (3) सही
(d) (1), (2) और (3) सही
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 3-4 मार्च, 2019 एस्टोनिया के संसदीय चुनाव में सत्तारूढ़ ‘सेंटर पार्टी (वर्तमान प्रधानमंत्री ज्युर्री रतास) ने 23.1% मत प्राप्त किया।
  • काजा कैल्लास के नेतृत्व वाली विपक्षी ‘लिबरल रिफार्म पार्टी’ ने सर्वाधिक 29.4% मत प्राप्त किया।
  • 101 सीटों वाली एस्टोनिया की संसद में रिफार्म पार्टी को सर्वाधिक 34 सीटें, सेंटर पार्टी को 26 ई.के.आर.ई. को 19 इसामा पार्टी को 12 सोशल डेमोक्रेट पार्टी को 10 सीटें प्राप्त हुई।
  • एस्टोनिया के संवैधानिक प्रावधान के अनुसार सरकार गठन हेतु 51 सांसदों का होना आवश्यक है। अतः चुनाव परिणाम को देखते हुए गठबंधन सरकार बनना तय है।
  • यदि ‘लिबरल रिफार्म पार्टी’ की काजा कैल्लास गठबंधन सरकार बनाने में सफल होती हैं। तो वह एस्टोनिया की प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला होंगी।
  • वर्ष 2016 में एस्टोनिया की पहली महिला राष्ट्रपति केर्ती कलजुलैद चुनीं गयीं थी।
  • उल्लेखनीय है कि एस्टोनिया यूरोप का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला देश है।
  • वर्ष 2000 में एस्टोनिया इंटरनेट के उपयोग को बुनियादी मानवाधिकार घोषित करने वाला विश्व का पहला देश है।

लेखक-गजेंद्र प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/world/2019/mar/03/estonia-election-centrist-parties-far-right

http://www.uniindia.com/estonia-election-opposition-party-beats-centre-rivals/world/news/1517914.html