एसीसी U-19 एशिया कप, 2019

India beat Bangladesh by five runs to lift U-19 Asia Cup title
प्रश्न-14 सितंबर, 2019 को कोलंबो, श्रीलंका में संपन्न एसीसी U-19 एशिया कप, 2019 का खिताब भारत ने किस देश की टीम को पराजित कर जीता?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) बांग्लादेश
(d) अफगानिस्तान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 5-14 सितंबर, 2019 के मध्य एसीसी U-19 एशिया कप 2019 क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया।
  • इस टूर्नामेंट में कुल 8 देशों-भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, कुवैत, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की टीमों ने भाग लिया।
  • 14 सितंबर, 2019 को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को 5 रन से पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • भारत ने सातवीं बार U-19 एशिया कप का खिताब जीता है।
  • फाइनल मैच में 5 विकेट लेने वाले अथर्व अंकोलेकर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
  • इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 202 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज अर्जुन आजाद को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया।
  • सर्वाधिक विकेट (12 विकेट) भारत के ही स्पिन गेंदबाज अथर्व अंकोलेकर ने लिए।
  • इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कप्तान ध्रुव चंद जुरेल थे।
  • बांग्लादेश टीम के कप्तान अकबर अली थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tribuneindia.com/news/sport/india-beat-bangladesh-by-five-runs-to-lift-u-19-asia-cup-title/832545.html