एससीओ संयुक्त शहरी भूकंप खोज एवं बचाव अभ्यास (SCOJT&Ex)-2019

प्रश्न-4-7 नवंबर, 2019 के मध्य ‘एससीओ संयुक्त शहरी भूकंप खोज एवं बचाव अभ्यास’-2019 कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) जयपुर
(d) पुणे
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4-7 नवंबर, 2019 के मध्य शंघाई सहयोग संगठन संयुक्त शहरी भूकंप खोज एवं बचाव अभ्यास (SCOJt& Ex)-2019 नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली के डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में इस अभ्यास का उद्घाटन किया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की पहल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) सभी 8 SCO देशों के साथ इस अभ्यास की मेजबानी किया।
  • इस अभ्यास का उद्देश्य आपदा प्रतिक्रिया पूर्वाभ्यास, ज्ञान, अनुभव, तकनीकी को साझा करना और आपसी समन्वय बनाना है।
  • यह अभ्यास भूकंप के परिदृश्य में बहु-एजेंसी संचालन से जुड़े समन्वय और सहयोग को बढ़ाने का अवसर भी प्रदान करेगा।
  • अंतरराष्ट्रीय खोज एवं बचाव सलाहकार समूह (INSARAG) की कार्यप्रणाली और दिशा-निर्देशों के अनुसार, इस चार दिवसीय अभ्यास का आयोजन किया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=194246
https://www.aninews.in/news/national/general-news/amit-shah-inaugurates-sco-joint-exercise-on-urban-earthquake-search-rescue20191104183225/