एससीओ के 8 अजूबों की सूची में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

Statue of Unity gets listed among eight wonders of Shanghai Cooperation Organisation
प्रश्न-शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के 8 अजूबों की सूची में कौन-सा शामिल नहीं है?
(a) द गोल्डन रिंग
(b) दामिंग पैलेस
(c) तमगली गोर्ज
(d) लाहौर का किला
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • जनवरी,  2020 में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) ने भारत के ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ को अपने 8 अजूबों (Eight Wonders of SCO) की सूची में शामिल किया है।
  • इसका उद्देश्य देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देना है।
  • विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के एससीओ के 8 अजूबों की सूची में शामिल होने से एससीओ स्वयं सदस्य देशों में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का प्रचार करेगा।
  • एससीओ के 8 अजूबों की सूची में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (भारत), दामिंग पैलेस (चीन), मुगल विरासत (पाकिस्तान), लाहौर मुगल विरासत (पाकिस्तान), नवरूज पैलेस (ताजिकिस्तान), तमगली गोर्ज (कजाखस्तान), पो-ई कलान काम्पलेक्स (उज्बेकिस्तान) और द गोल्डन रिंग (रूस) शामिल है।
  • स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देश के पहले गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा है।
  • यह प्रतिमा गुजरात के केवड़िया कॉलोनी में नर्मदा नदी के तट पर सरदार सरोवर बांध के निकट स्थापित है।
  • इसका डिजाइन भारतीय मूर्तिकार रामवी सुतार ने तैयार किया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/latest/trends/statue-of-unity-gets-listed-among-eight-wonders-of-shanghai-cooperation-organisation/story/393791.html

https://www.aninews.in/news/world/asia/statue-of-unity-finds-place-in-8-wonders-of-sco20200113234419/