एससीओ के अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग विभाग की बैठक

India attends its first SCO military cooperation meeting

प्रश्न-हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग विभाग की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) शंघाई
(b) बीजिंग
(c) अस्ताना
(d) बिस्केक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15-16 जनवरी, 2018 के मध्य शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग विभाग की बैठक ‘बीजिंग’ में आयोजित हुई।
  • शंघाई सहयोग संगठन फ्रेमवर्क के तहत रक्षा क्षेत्र में सहयोग हेतु भारत ने पहली बार इस बैठक में भाग लिया।
  • इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व मेजर जनरल अजय सेठ ने किया।
  • भारत और पाकिस्तान को विगत वर्ष चीन की प्रभावी भूमिका वाले शंघाई सहयोग संगठन में शामिल किया गया था।
  • इस संगठन में चीन, कजाखिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत और पाकिस्तान शामिल हैं।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/india/india-attends-its-first-sco-military-cooperation-meeting/articleshow/62521727.cms
https://www.amarujala.com/world/rest-of-world/india-participated-in-the-first-sco-military-cooperation-meeting
http://zeenews.india.com/india/india-attends-its-first-sco-military-cooperation-meeting-2074262.html
http://www.hindustantimes.com/india-news/india-attends-its-first-sco-military-cooperation-meet-in-china/story-mkhR4vmq2E65huUGZ1EAKO.html
http://www.defencenews.in/article/India-attends-its-first-SCO-military-cooperation-meet-525827