एसबीएम (भारत) के साथ एसबीएम (मॉरीशस) के विलय को RBI की मंजूरी

प्रश्न-SBM (भारत) के साथ SBM (मॉरीशस) के विलय को मंजूरी प्रदान की गई-
(a) RBI के द्वारा
(b) रिजर्व बैंक ऑफ मॉरीशस के द्वारा
(c) (a) और (b) दोनों के द्वारा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 दिसंबर, 2018 को RBI के द्वारा SBM (भारत) के साथ SBM (मॉरीशस) के विलय की मंजूरी प्रदान की गई।
  • वर्ष 1973 में स्थापित ‘स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस’ (SBM) का मुख्यालय पोर्ट लुइस, मॉरीशस में है।
  • भारत में SBM बैंक (मॉरीशस) लिमिटेड की सभी शाखाएं 1 दिसंबर, 2018 से SBM बैंक (इंडिया) लिमिटेड की शाखाओं के रूप में कार्य करेंगी।
  • इससे पहले 21 नवंबर को, स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस, जिसे भारत में एक निर्धारित वाणिज्यिक बैंक के रूप में लाइसेंस प्राप्त हुआ है, ने सिद्धार्थ रथ को प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
  • अनुमोदन (मंजूरी) के बाद SBM बैंक (इंडिया) लिमिटेड 1 दिसंबर, 2018 से बैकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के तहत अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक के रूप में संचालन शुरू कर देगा।

संबंधित लिंक…
https://www.financialexpress.com/industry/mauritius-sbm-gets-rbi-approval-to-merge-operations-with-its-indian-subsidiary/1400581/
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/mauritius-sbm-gets-rbi-approval-to-merge-operations-with-its-indian-subsidiary-118120100674_1.html