एसबीआई द्वारा दीर्घावधि कोष जुटाने को मंजूरी

SBI approves long term fund raising of upto USD 2 billion

प्रश्न-हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल की कार्यकारी समिति द्वारा कितनी राशि के दीर्घावधि कोष जुटाने के कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) 1.5 अरब डॉलर
(b) 2 अरब डॉलर
(c) 2.5 अरब डॉलर
(d) 3 अरब डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2018 में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति द्वारा दो अरब डॉलर राशि के दीर्घावधि कोष जुटाने के कार्यक्रम को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस मंजूरी के तहत देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की योजना अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा में अंकित बांड जारी कर दो अरब डॉलर की राशि जुटाने की है।
  • यह राशि एक या एक से अधिक किश्तों में जुटाई जाएगी।
  • बैंक के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 और 2018-19 के दौरान यह राशि जुटाई जाएगी।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/sbi-plans-to-raise-2-bn-via-overseas-bonds/article10019382.ece
http://www.moneycontrol.com/news/business/announcements/state-bank-of-india-outcome-of-board-meeting-2477583.html