एसआईटीएमईएक्स (SITMEX)-2019

India, Singapore, Thailand naval exercise - sitmex 2019
प्रश्न-16 से 20 सितंबर, 2019 के मध्य किन तीन देशों की नौसेनाओं के मध्य एसआईटीएमईएक्स (SITMEX)-2019 आयोजित हुआ?
(a) भारत, श्रीलंका और थाईलैंड
(b) भारत, सिंगापुर और थाईलैंड
(c) अमेरिका, सिंगापुर और जापान
(d) भारत, रूस और जापान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 16 से 20 सितंबर, 2019 के मध्य भारतीय नौसेना, सिंगापुर की नौसेना और रॉयल थाई नेवी के बीच प्रथम एसआईटीएमईएक्स (SITMEX:Singapore India Thailand Maritime Exercise), 2019 आयोजित हुआ।
  • इस अभ्यास के बंदरगाह चरण का आयोजन पोर्ट ब्लेयर में किया गया।
  • जबकि इस अभ्यास के समुद्री चरण (18-20 सितंबर, 2019) का आयोजन अंडमान के समुद्र में किया गया।
  • इस अभ्यास में INS गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत रणवीर, मिसाइल जंगी पोत INS कोरा और INS सुमेधा, एक तटीय पेट्रोल (गश्ती) पोत और लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान पी8 आई (P8I) संयुक्त रूप से दुर्जेय श्रेणी के गाइडेड मिसाइल स्टेल्थ पोत आरएसएस टेनासियस, गाइडेड मिसाइल पोत एचटीएमएस क्राबुरी के साथ शामिल हुआ।
  • अभ्यास के दौरान तीनों देशों की नौसेनाओं के मध्य समुद्री सक्रियता बढ़ाने के लिए हवाई सुरक्षा एवं संचार अभ्यासों और बल सुरक्षा उपाय पर ध्यान दिया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/india-singapore-thailand-naval-exercise-begins/article29433563.ecehttps://thediplomat.com/2019/09/whats-behind-the-first-india-singapore-thailand-trilateral-maritime-exercise/