एशेज टेस्ट श्रृंखला-2015

Ashes Test series -2015

प्रश्न-एशेज टेस्ट शृंखला-2015 का खिताब किसने जीता ?
(a) इंग्लैंड
(b) भारत
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की एशेज शृंखला (Ashes Series) 8 जुलाई से 24 अगस्त, 2015 के मध्य सम्पन्न हुई।
  • प्रायोजक कारणों से इस शृंखला को इन्वेस्टेक एशेज शृंखला के नाम से भी जाना गया।
  • इंग्लैंड ने टेस्ट शृंखला को 3-2 से जीता।
  • शृंखला का पहला, तीसरा, व चौथा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने क्रमशः 169 रन, 8 विकेट तथा एक पारी सहित 78 रनों से जीता, जबकि दूसरा व पांचवा मैच ऑस्ट्रेलिया ने क्रमशः 405 रन तथा एक पारी सहित 46 रनों से जीता।
  • शृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क जबकि इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक थे।
  • शृंखला में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलिया के क्रिस रोजर्स (480 रन) और इंग्लैंड के जोए रूट को संयुक्त रूप से ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के लिए प्रदत्त कॉम्पटन-मिलर मेडल इंग्लैंड के जोए रूट को प्रदान किया गया।
  • शृखंला में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 508 रन बनाया।
  • शृंखला में ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क (18 विकेट) तथा इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड (21 विकेट) ने सर्वाधिक विकेट लिया।
  • उल्लेखनीय है कि 1882-83 से प्रारंभ होने वाले इस टूर्नामेंट के अब तक संपन्न 69 शृंखलाओं से 32 ऑस्ट्रेलिया व 32 इंग्लैंड ने जीता जबकि 5 शृंखला अनिर्णीत (Drown) रही।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.icc-cricket.com/match/eng-aus-2015/5
http://www.cricbuzz.com/cricket-schedule/series/2285/the-ashes-2015
http://www.cricbuzz.com/cricket-scorecard/13755/scorecard
http://www.espncricinfo.com/ci/engine/match/743971.html
http://www.bbc.com/sport/0/cricket/34040823