एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019

Asia University Rankings 2019
प्रश्न-मई, 2019 में टाइम्स हायर एजुकेशन ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2019 की सूची जारी की। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस सूची में चीन की शिंगुआ यूनिवर्सिटी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
(b) नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर इस सूची में दूसरे स्थान पर है।
(c) पेकिंग विश्वविद्यालय, चीन इस सूची में तीसरे स्थान पर है।
(d) इस सूची में बंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) 29वें स्थान पर है।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में लंदन, ब्रिटेन स्थित टाइम्स हायर एजुकेशन ने एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Asia University Ranking) 2019 की सूची जारी की।
  • इस सूची में 27 देशों के 350 से अधिक विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
  • इस सूची में जापान के सबसे अधिक 103 संस्थान शामिल हैं।
  • इस सूची में चीन शिंगुआ यूनिवर्सिटी (Tasnghua University) को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूची में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर दूसरे स्थान पर तथा हांगकांग यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी तीसरे स्थान पर है।
  • हांगकांग विश्वविद्यालय चौथे और पेकिंग विश्वविद्यालय, चीन 5वें स्थान पर हैं।
  • इस सूची में भारत के 49 शिक्षण संस्थान शामिल हैं।
  • इसमें से भारत के 8 संस्थान एशिया के शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में शामिल हैं।
  • इस सूची में बंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) को 29वां,  आई.आई.टी. इन्दौर को 50वां, आई.आई.टी बॉम्बे को 54वां, आईआईटी रुड़की को 54वां, जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च को 62वां, आईआईटी, खड़गपुर को 76वां, आईआईटी, कानपुर को 82वां और आईआईटी, दिल्ली को 91 वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली इस सूची में 188वें स्थान पर है।
  • उल्लेखनीय है कि यह सूची 5 मापदंडो शिक्षण, अनुसंधान, साइटेशन (उद्धरण), इंटरनेशनल आउटरीच और इंडस्ट्री इनकम के आधार पर जारी की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.timeshighereducation.com/world-university-rankings/2019/regional-ranking#!/page/0/length/10/locations/IN/sort_by/rank/sort_order/asc/cols/stats

https://www.timeshighereducation.com/student/best-universities/best-universities-asia#survey-answer