एशिया प्रशांत में बांग्लादेश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

Bangladesh has emerged as fastest growing economy among 45 countries of Asia-Pacific
प्रश्न-एशियाई विकास बैंक (ADB) के अनुसार वित्तीय वर्ष 2018-19 में बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर थी?
(a) 7.9%
(b) 6.9%
(c) 5.9%
(d) 8.9%
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • एशियाई विकास बैंक (ADB) के अनुसार 45 देशों की एशिया प्रशांत अर्थव्यवस्थाओं में बांग्लादेश ने सर्वाधिक तेज वृद्धि दर दर्ज की।
  • वित्तीय वर्ष 2018-19 में बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.9% थी जो 1974 से अब तक की सबसे तेज वृद्धि दर है।
  • एशियाई विकास बैंक का अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2019 एवं वित्तीय वर्ष 2020 में बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 8% रहेगी।
  • बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था की तीव्र वृद्धि दर के मुख्य कारक हैं उच्च सार्वजनिक क्षेत्र निवेश, मजबूत उपभोग मांग, निर्यात में पुनरुद्धार, बेहतर बिजली आपूर्ति और निजी क्षेत्र के ऋण में उच्च वृद्धि।
  • एशियाई विकास बैंक के अनुसार अधिकांश विकासशील एशिया की अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर वर्ष 2017 में 6.2% और 2018 में 5.9% की तुलना में 2019 में 5.7% और 2020 में 5.6% रहेगी।
  • इसके अतिरिक्त दक्षिण एशिया की वृद्धि दर वर्ष 2019 में 6.8% और 2020 में 6.9% रहेगी।

संबंधित लिंक भी देखें… 

http://www.newsonair.com/News?title=Bangladesh-has-emerged-as-fastest-growing-economy-among-45-countries-of-Asia-Pacific-region%3A-ADB&id=365191