एशिया की सबसे बड़ी ऊर्जा भंडारण प्रणाली

Tesla builds its 'largest energy storage system in Asia'

प्रश्न-हाल ही में टेस्ला कंपनी ने किस देश में एशिया की सबसे बड़ी ऊर्जा भंडार प्रणाली विकसित की है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) शिंगापुर
(c) चीन
(d) जापान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • मार्च, 2019 में टेस्ला कंपनी ने जपान में ट्रेनों की ऊर्जा मांग कम करने तथा आपातकालीन बिजली प्रदान करने हेतु एशिया में अपनी सबसे बड़ी बिजली भंडारण प्रणाली विकसित की है।
  • इसे जापान के ओसाका में एक रेलवे ऑपरेटर किन्तेत्सू के साथ साझेदारी में लांच किया गया है।
  • इस प्रणाली हेतु टेस्ला ने जापान के ओसाका में एक स्टेशन पर 42 पॉवरपैक का एक बैंक स्थापित किया है, जो किसी भी ट्रेन में बिजली की विफलता होने पर उसे निकटतम स्टेशन तक सुरक्षित रूप से पहुंचाने के लिए पर्याप्त बैकप पॉवर (Backup power) प्रदान करेगा।
  • टेस्ला पॉवरपैक सिस्टम पूरी तरह से एकीकृत एसीकनेक्टेड ऊर्जा भंडार प्रणाली है।

लेखक-गजेन्द्र सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/power/tesla-builds-its-largest-energy-storage-system-in-asia/68609250

https://www.greentechmedia.com/articles/read/tesla-installs-largest-battery-asia-japanese-railway#gs.4uhv50

https://www.business-standard.com/article/news-ians/tesla-builds-its-largest-energy-storage-system-in-asia-119032800106_1.html