एशिया कबड्डी कप-2016

प्रश्न-हाल ही में पाकिस्तान में संपन्न हुए एशिया कबड्डी कप, 2016  का विजेता है-
(a)पाकिस्तान
(b)भारत
(c)ईरान
(d)नेपाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  •  सर्किल शैली के एशिया कबड्डी कप के तीसरे संस्करण का आयोजन 2 से 6 मई, 2017 के मध्य वाह कैंट (पंजाब), पाकिस्तान में किया गया।
  •  इस प्रतियोगिता में भारत, ईरान, अफगानिस्तान, नेपाल एवं श्रीलंका समेत कुल 6 टीमों ने प्रतिभाग किया।
  •  6 मई, 2016 को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान कबड्डी टीम ने भारत को 50-31 के स्कोर से पराजित कर लगातार दूसरी बार प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://presstv.ir/Detail/2016/05/07/464433/Iran-Kabbadi-team-third-position-Asia-Cup-Islamabad/
http://tribune.com.pk/story/1098590/pakistan-beat-india-in-2016-asia-cup-kabaddi-final/
http://www.news18.com/news/sports/pakistan-beat-india-to-retain-asian-kabaddi-cup-1239767.html