एशिया कप, 2020 मेजबान देश की घोषणा

Pakistan to host 2020 Asia Cup; final venue unclear

प्रश्न-एशियाई क्रिकेट काउंलिस (ACC) ने एशिया कप, 2020 की मेजबानी किसे सौंपी है?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) भारत
(d) पाकिस्तान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2018 को ढाका में संपन्न एशियाईक्रिकेट काउंसिल (ACC) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक मेंएश्यिा कप, 2020 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को सौंपी गई।
  • ACC अध्यक्ष नजमुल हसन पपोन केअनुसार पाकिस्तान को मेजबानी के सारे अधिकार दिए गए हैं। अब वह इस टूर्नामेंट कोकहां कराना चाहते हैं, यह उनका फैसला होगा।
  • आयोजन स्थल का निर्णय अभी नहीं हो सका हैक्योंकि, 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद सेविदेशी टीमों ने पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया था।
  • इसके बाद से जिन भी मैचों की मेजबानी पाकिस्तानके पास होती है, वह सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाते हैं
  • सितंबर, 2020 में एशिया कप टी-20 फॉर्मेटमें खेला जाना है।
  • उल्लेखनीय है कि एशिया कप ऑस्ट्रेलिया में होनेवाले ICC टी-20 पुरुष विश्व कप, 2020 (18 अक्टूबर-15 नवंबर, 2020) से पूर्व खेला जाएगा।

संबंधित लिंक…

https://indianexpress.com/article/sports/cricket/asia-cup-2020-pakistan-host-5493121/