एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में निजी क्षेत्र का निवेश

प्रश्न-एशिया एवं प्रशांत में निजी क्षेत्र के निवेश के प्रवाह केा बढ़ाने के लिए किन दो संस्थानों के मध्य समझौते पर हस्ताखर किया गया?
(a) एडीबी एवं एमआईजीए
(b) एडीबी एवं आसियान
(c) आसियान एवं सार्क
(d) साई एवं एडीबी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2019 को एशिया एवं प्रशांत क्षेत्र में निजी क्षेत्र के निवेश को बढत्राने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) एवं मल्टीलेटरल इनवेस्टमेंट गारंटी एजेंसी (एमआईजीए) के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • एडीबी तथा एमआईजीए विश्व बैंक समूह की राजनीतिक जोखिम बीमा की शाखा है जो इस संयुक्त परियोजना में संबंधित वित्तीय उत्पादों के अधिक से अधिक उपयोग की परिकल्पना की गई है।
  • यह समझोता दोनो संगठनों को विकास के उद्देश्य के अतिरिक्त निजी पूंजी लाभ प्राप्त करने में सक्षम करेगा।
  • इसके साथ ही यह बहुपक्षीय विकास वित्तपोषण का एक महत्वपूर्ण बल गुणक है जो क्षेत्र को अपने समावेशी और स्थायी हितों के लिए चुनौतियों के प्रबंधन करने में मदद करेगा।
  • गौरतलब है कि विश्व बैंक के समूह के सदस्य के रूप में एमआईजीए को उभरती अर्थव्यवस्थाओं में विदेशी प्रत्यख निवेश को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया था। ताकि मुद्रा रूपांतरण और हस्तातंतरण पर प्रतिबंधों के जोखिमों को कम करने में सहयोग मिल सके।
  • जबकि एडीबी की स्थापना 1966 में एशिया और प्रशांत क्षेत्र में समृद्ध समावेशी एवं सार्वभौमिक विकास सुनिश्चित करने के लिए किया गया था।

सुनीत कुमार द्विवेदी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.adb.org/news/adb-miga-expand-development-finance-asia-and-pacific