एशिया एलपीजी शिखर सम्मेलन, 2019

2019 ASIA LPG SUMMIT

प्रश्न-5-6 फरवरी, 2019 के मध्य ‘एशिया एलपीजी शिखर सम्मेलन’ कहां आयोजित किया गया?
(a) मुंबई
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) भुवनेश्वर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5-6 फरवरी, 2019 के मध्य ‘एशिया एलपीजी शिखर सम्मेलन’ (Asia LPG Summit, 2019) ताज पैलेस, नई दिल्ली में आयोजित हुआ।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय-‘एलपीजीः जीवन के लिए ऊर्जा’ (LPG : Energy for Life) रहा।
  • उल्लेखनीय है कि विगत चार वर्षों में केंद्र सरकार ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘उज्ज्वला’ के तहत लगभग 5 करोड़ ग्रामीण आबादी को एलपीजी जी कनेक्शन से जोड़ा है।
  • एलपीजी कनेक्शन लक्ष्य को अब संशोधित कर 8 करोड़ कर दिया गया है।
  • इसके साथ ही भारत अब घरेलू खाना पकाने के अनुप्रयोगों के लिए एलपीजी का विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बन गया।
  • अंतरिम बजट, 2019-20 के अनुसार, ‘उज्ज्वला योजना’ के तहत अब तक लगभग 6 करोड़ से अधिक कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.asialpgsummit.com/

https://www.apnnews.com/india-to-host-2nd-edition-of-asia-lpg-summit-on-feb-5-6-countrys-massive-lpg-reach-out-central-to-cleaner-fuel-access-to-over-90-of-nations-populace/

http://www.asialpgsummit.com/LPG-in-India.php