एशियाई विकास बैंक के 10वें अध्यक्ष

Masatsugu Asakawa Elected ADB President
प्रश्न-2 दिसंबर, 2019 को कौन एशियाई विकास बैंक के 10वें अध्यक्ष चुने गए?
(a) ताकेहीको नकाओ
(b) जिन लिक्यून
(c) के.वी. थामस
(d) मसात्सुगु असकावा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 2 दिसंबर, 2019 को मसात्सुगु असकावा (Masatsugu Asakawa) एशियाई विकास बैंक (ADB) के 10वें अध्यक्ष चुने गए।
  • उनका कार्यकाल 17 जनवरी, 2020 से प्रारंभ होगा।
  • इस पद पर वह ताकेहिको नकाओ (Takehiko Nakao) का स्थान लेंगे।
  • वह ADB के निवर्तमान अध्यक्ष ताकेहिको नकाओ के शेष कार्यकाल को पूरा करेंगे जो 23  नवंबर, 2021 को समाप्त होगा।
  • मात्सुगु असकावा वर्तमान में जापान के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के विशेष सलाहकार के रूप में कार्यरत है।
  • ADB के बारे में
  • यह एक क्षेत्रीय विकास बैंक है जिसकी स्थापना 19 दिसंबर, 1966 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय मनीला, फिलीपींस में हैं।
  • यह संयुक्त राष्ट्र का एक आधिकारिक पर्यवेक्षक है।
  • वर्तमान इसके 68 सदस्य हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.adb.org/news/masatsugu-asakawa-elected-adb-president

https://www.aninews.in/news/business/masatsugu-asakawa-elected-as-adb-president-to-complete-predecessors-unexpired-term20191202104633/