एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप, 2019

प्रश्न-28 अप्रैल, 2019 को निंगबो, चीन में संपन्न एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस देश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) ईरान
(c) भारत
(d) चीन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20-28 अप्रैल, 2019 के मध्य एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप, 2019 चीन के निंगबो (Ningbo) में संपन्न हुई।
  • पुरुषों की 48वीं और महिलाओं की 29वीं चैंपियनशिप में 27 देशों के 214 भारोत्तोलकों ने प्रतिभाग किया।
  • चैंपियनशिप में चीन ने कुल वजन वर्ग में सर्वाधिक 11 स्वर्ण पदकों सहित कुल 19 (6 रजत, 2 कांस्य) पदक प्राप्त कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • भारत कुल वजन वर्ग में मात्र 1 रजत पदक प्राप्त कर मलेशिया और मंगोलिया के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर रहा।
  • भारत के लिए कुल वजन श्रेणी में यह एकमात्र रजत पदक झिली डालाबेहड़ा (45 किग्रा. भार वर्ग) ने कुल 162 किग्रा. (स्नैच में 71 एवं क्लीन और जर्क में 91 किग्रा.) वजन उठाकर जीता।
  • कुल वजन, स्नैच एवं क्लीन और जर्क श्रेणियों के परिणामों के अनुसार पदक तालिका में चीन ने 31 स्वर्ण, 19 रजत और 4 कांस्य पदक (कुल 54 पदक) प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • भारत 3 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 5 पदक प्राप्त कर फिलिपींस के साथ संयुक्त 10वें स्थान पर रहा।
  • पूर्व विश्व चैंपियन सैखोम मीराबाई चानू (49 किग्रा.) ने 113 किग्रा. वजन उठाकर क्लीन और जर्क श्रेणी में कांस्य पदक जीता हालांकि वह कुल 199 किग्रा. के कुल वजन से अपने वर्ग में चौथे स्थान पर रहीं।
  • प्रदीप सिंह (102 किग्रा.) ने क्लीन एवं जर्क स्पर्धा में 201 किग्रा. वजन उठाकर कांस्य पदक जीता लेकिन स्नैच में उनका 150 किग्रा. का प्रयास काफी नहीं रहा और उन्होंने कुल 351 किग्रा. भार उठाकर छठां स्थान प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि महाद्वीपीय और वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्नैच, क्लीन एवं जर्क और कुल वजन में पदक दिए जाते हैं। लेकिन ओलंपिक में केवल कुल वजन वर्ग में एक ही पदक दिया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/2019_Asian_Weightlifting_Championships
http://awfederation.com/news/download/54/375/29.html