एशियाई बास्केटबॉल चैंपियनशिप-2015

Asian Basketball Championship -2015

प्रश्न-एशियाई बास्केटबॉल चैंपियनशिप-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) चीन
(b) फिलीपीन्स
(c) भारत
(d) ईरान
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अंतर्राष्ट्रीय बास्केबॉल महासंघ (FIBA) के एशिया क्षेत्र की पुरुष स्पर्धा फीबा एशिया चैंपियनशिप 23 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2015 के मध्य चांगशा, हुनान (चीन) में संपन्न हुई।
  • फाइनल मैच में चीन ने फिलीपीन्स को 78-67 से पराजित कर सोलहवीं बार इस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
  • चीन के यी  जिआनलिआन (Yi Jianlian) को ‘सर्वाधिक मूल्यवान खिलाड़ी’ (MVP) घोषित किया गया।
  • प्रतियोगिता में तीसरा व चौथा स्थान क्रमशः ईरान व जापान ने प्राप्त किया, जबकि भारत ने 8वां स्थान प्राप्त किया।
  • इस जीत के साथ चीन ने रियो ओलंपिक 2016 के लिए अर्हता (Qualified) प्राप्त की।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fiba.com/asia/2015
http://www.fiba.com/asia/2015/teamstats
http://www.fiba.com/pr-58-china-capture-2015-fiba-asia-championship-crown-qualify-for-2016-rio-olympics