एशियाई प्रवासियों के लिए सर्वाधिक रहने योग्य स्थान

Singapore remains the most liveable location for Asian expatriates

प्रश्न-एशियाई प्रवासियों के लिए सर्वाधिक रहने योग्य स्थान कौन-सा है?
(a) सिंगापुर
(b) जापान
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 29 जनवरी, 2019 को ईसीए इंटरनेशनल द्वारा जारी लिवेविलिटी रैंकिंग, 2019 में सिंगापुर को प्रथम स्थान मिला।
  • इस रैंकिंग में सिंगापुर के बाद जापान और ऑस्ट्रेलिया का स्थान है।
  • हांगकांग इस वर्ष 41वें स्थान पर रहा।
  • अन्य एशियाई देशों मलेशिया व थाईलैंड के शहरों ने उल्लेखनीय वृद्धि की जिसमें बैंकाक, जार्ज टाउन और क्वालालमपुर क्रमशः 89,97 और 98वें स्थान पर रहे।
  • एशिया से बाहर ऑस्ट्रेलिया के शहर ब्रिसबेन और सिडनी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि ECA International वर्ष 2005 से रहने योग्य स्थानों की रैंकिंग प्रत्येक वर्ष जारी कर रहा है।
  • ईसीए इंटरनेशनल रैंकिंग
  • ईसीए इंटरनेशनल व्यवसाय और रहने के लिए एक सूचना प्रदाता है।
  • यह व्यवसाय व रहने योग्य गुणवत्ता के विभिन्न आयामों के आधार पर विश्वभर के 480 से अधिक स्थानों को रेटिंग प्रदान करती है।
  • इन आयामों में जलवायु, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, आवास व सुविधाएं, सामाजिक नेटवर्क और अवकाश, आधारभूत संरचना, हवा की गुणवत्ता, राजनीतिक स्थिति व व्यक्तिगत सुरक्षा को शामिल किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.eca-international.com/news/january-2019/singapore-remains-the-most-liveable-location-for-a

https://www.scmp.com/news/hong-kong/health-environment/article/2184158/hong-kong-tumbles-down-liveability-rankings

http://www.nationmultimedia.com/detail/Tourism/30363153