एशियाई गैंडो पर नई दिल्ली घोषणा पत्र, 2019

India to collaborate with four nations to protect Asian rhinos

प्रश्न-हाल ही में द्वितीय एशियाई गैंडा क्षेत्र देशों की बैठक कहां आयोजित की गई?
(a) नई दिल्ली
(b) थिम्पू
(c) काठमांडू
(d) जावा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 26-28 फरवरी, 2019 के मध्य इंदिरा पर्यावरण भवन, नई दिल्ली में पांच एशियाई गैंडा क्षेत्र देशों की द्वितीय बैठक संपन्न हुई।
  • यह बैठक भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा आईयूसीएन गैंडा विशेषज्ञ समूह, विश्व वन्यजीव कोष-भारत और आरण्यक के सहयोग से आयोजित की गई।
  • बैठक में एशियाई गैंडा क्षेत्र देशों नामतः भारत, नेपाल, भूटान, इंडोनेशिया और मलेशिया की सरकारों के प्रतिनिधि एवं गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
  • बैठक में एशियाई गैंडों की तीन प्रजातियों की जनसंख्या में वृद्धि के उद्देश्य से उक्त पांच देशों ने ‘एशियाई गैंडों पर नई दिल्ली घोषणा-पत्र, 2019’ पर हस्ताक्षर किया।
  • गैंडों की उक्त तीन प्रजातियों में शामिल हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले ग्रेटर एक सींग वाले गैंडे, जावा प्रजाति के गैंडे और सुमात्रा प्रजाति के गैंडे।
  • ध्यातव्य है कि भारत, नेपाल एवं भूटान में ग्रेटर एक सींग वाले गैंडे पाए जाते हैं।

लेखक-नीरज ओझा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/india-to-collaborate-with-four-nations-to-protect-asian-rhinos/article26431985.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-collaborates-with-four-nations-to-protect-asian-rhinos-119030400613_1.html