एशियाई खेलों में 60 वर्ष में टेबल टेनिस स्पर्धा में भारत का पहला पदक

प्रश्न-इंडोनेशिया में चल रहे एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को सेमीफाइनल में किस देश ने पराजित किया?
(a) कतर
(b) दक्षिण कोरिया
(c) चीन
(d) जापान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 अगस्त, 2018 भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम को सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया ने पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
  • भारत को मिला कांस्य पदक इन खेलों के 60 वर्षों के इतिहास में टेबल टेनिस में जीता गया पहला पदक है।
  • टेबल टेनिस को एशियाई खेलों में पहली बार वर्ष 1958 में शामिल किया गया था।
  • भारत ने क्वार्टर फाइनल में जापान को 3-1 से पराजित किया था।
  • जी. सातियान, अंचता शरत कमल और ए. अमलराज की भारतीय टीम सेमीफाइनल में कोरियाई टीम को टक्कर नहीं दे सकी।

लेखक बृजेश रावत

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/asian-games/asian-games-indian-mens-team-bags-historic-table-tennis-bronze/articleshow/65575068.cms
https://www.thehindu.com/sport/other-sports/bronze-for-sharath-manika-in-table-tennis/article24813364.ece