एशियन व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप, 2019

Asian Squash Championships
प्रश्न-5 मई, 2019 को कुआलालंपुर में संपन्न एशियन व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप, 2019 पुरुष खिताब किस भारतीय ने पहली बार जीता?
(a) कुश कुमार
(b) महेश मनगांवकर
(c) हरिंदर पाल संधु
(d) सौरव घोषाल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 1-5 मई, 2019 के मध्य एशियन स्क्वैश फेडेरेशन द्वारा आयोजित एशियन व्यक्तिगत स्क्वैश चैंपियनशिप, 2019 कुआलालंपुर, मलेशिया में संपन्न।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा
  • स्वर्ण पदक-सौरव घोषाल (भारत)
  • रजत पदक-लियो युचुन मिंग (हांगकांग)
  • कांस्य पदक-इऐन योउ (मलेशिया) एवं यिप फुंग (हांगकांग)
  • महिला व्यक्तिगत स्पर्धा
  • स्वर्ण पदक-जोशना चिनप्पा (भारत)
  • रजत पदक-एनीएयू (हांगकांग)
  • कांस्य पदक-लो वी वेर्न एवं शिवासंगारी सुब्रमण्यम (दोनों मलेशिया)
  • दुनिया के दसवें नंबर के खिलाड़ी सौख एशियाई चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।
  • महिलाओं में जोशना चिनप्पा ने अपना खिताब बरकरार रखा और वह नौ बार की चैंपियन मलेशिया की निकोल डेविड के बाद यह खिताब कायम रखने वाली महिला खिलाड़ी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/squash/saurav-ghosal-joshna-chinappa-asian-individual-squash-championship-annie-au-leo-au-chun-ming/article27040581.ece

https://sportstar.thehindu.com/squash/saurav-ghosal-joshna-chinappa-asian-individual-squash-championship-annie-au-leo-au-chun-ming/article27040581.ece