एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, 2019

Asian Development Outlook
प्रश्न-हाल ही में जारी ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, 2019’ के अनुसार एशिया में आपदा-लचीले बुनियादी ढांचे (Disasterresilient Infrastructure) के निर्माण हेतु प्रति वर्ष-
(a) 1.7 ट्रिलियन डॉलर की आवश्यकता है।
(b) 1.1 ट्रिलियन डॉलर की आवश्यकता है।
(c) 2.6 ट्रिलियन डॉलर की आवश्यकता है।
(d) 3.6 ट्रिलियन डॉलर की आवश्यकता है।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में एशियाई विकास बैंक ने अपना वार्षिक प्रकाशन ‘एशियन डेवलपमेंट आउटलुक, 2019’ जारी किया।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार, एशिया में ‘आपदा लचीले बुनियादी ढांचा’ (Disaster resilient infrastructure) के निर्माण हेतु प्रति वर्ष 1.7 ट्रिलियन डॉलर की आवश्यकता है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया में विकासशील अर्थव्यवस्थाएं प्राकृतिक आपदाओं की चपेट में हैं और वर्ष 2000 के बाद से आपदाओं के कारण इन्हें 644 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।
  • इसमें मौसम संबंधी खतरों (Hazards) का योगदान सर्वाधिक (507 बिलियन डॉलर) है।
  • जबकि भू-भौतिकीय खतरों (Geophysical Hazards) का योगदान 137 बिलियन डॉलर का रहा।
  • वृद्धि पूर्वानुमान (Growth Outlook)
  • रिपोर्ट के अनुसार विकासशील एशिया की GDP वृद्धि वर्ष 2019 में 5.7% एवं 2020 में 5.6% अनुमानित है।
  • चीन की GDP वृद्धि वर्ष 2019 में 6.3% एवं 2020 में  6.1% अनुमानित है।
  • जबकि एशिया में चीन के प्रमुख प्रतिद्वंदी एवं पड़ोसी भारत की वृद्धि दर वर्ष 2019 एवं 2020 में क्रमशः 7.2% एवं 7.3% अनुमानित है।
  • मुद्रा स्फीति (Inflation)
  • वर्ष 2018 में तेल की ऊंची कीमतों और मुद्रा ह्रास (Curency Depreciation) के कारण विकासशील एशिया में मुद्रास्फीति बढ़ गई है।
  • जैसे ही कमोडिटी की कीमतें स्थिर होती हैं, इनमें भी स्थिरता आनी चाहिए और इसके बाद मुद्रास्फीति के इस क्षेत्र के 10 साल के औसत से नीचे चले जाने की संभावना है।
  • जबकि वर्ष 2019 एवं 2020 में इस क्षेत्र में मुद्रास्फीति के 2.5% के स्तर पर रहने की संभावना है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// https://www.adb.org/publications/asian-development-outlook-2019-strengthening-disaster-resilienc

https://www.preventionweb.net/publications/view/64603

https://www.business-standard.com/article/news-ani/1-7-trillion-needed-per-year-to-build-disaster-resilient-infrastructure-in-asia-adb-119040600439_1.html