एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म अवॉर्ड 2018

प्रश्न-मई, 2019 में किसके द्वारा लिखित ‘कोलगेट 2.0’ शीर्षक वाले लेख ने खोजी पत्रकारिता के लिए ‘एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म अवॉर्ड 2018’ जीता?
(a) नेहा दीक्षित
(b) निलीना एमएस
c) निकिता सक्सेना
(d) नीलिमा सिंह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में नीलीना एमएस द्वारा लिखित ‘कोलगेट 2.0’ शीर्षक वाले लेख ने खोजी पत्रकारिता के लिए ‘एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म (एसीजे) अवॉर्ड 2018’ जीता।
  • यह लेख मार्च 2018 में ‘द कारवा’ (The Caravan) पत्रिका में प्रकाशित हुआ था।
  • पुरस्कार स्वरूप विजेता को एक ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और 2 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गई।
  • खोजी पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु यह पुरस्कार एशियन कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म मीडिया डेवलेपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से प्रदान करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://scroll.in/latest/922293/the-caravans-nileena-ms-wins-acj-award-for-investigative-journalism-for-article-on-coal-allotment