‘एशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार 2018

प्रश्न-‘एशियन ऑफ द ईयर, 2018’ पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे/किन्हें प्राप्त हुआ है?

  1. देंग फॉग
  2. पी. राजकुमार
  3. मर्सी रिलीफ
  4. विजय वर्मा
    कूट :

    (a) 1, 2 और 3 को
    (b) 2, 3 और 4 को
    (c) 2 और 4 को
    (d) उपर्युक्त सभी को
    उत्तर-(b)
    संबंधित तथ्य
  • 26 नवंबर, 2018 को सिंगापुर में भारतीय नेवी कमांडर विजय वर्मा और कैप्टन पी. राजकुमार को ‘एशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • इनको यह सम्मान केरल में बाढ़ के दौरान बचाव राहत अभियान के लिए दिया गया है।
  • कमांडर वर्मा द्वारा कोच्चि में एक गर्भवती महिला को बचाने के लिए व्यापक रूप से प्रशंसा हुई।
  • कैप्टन पी. राजकुमार ने कोच्चि में ही एक छत से 26 लोगों को बचाया था। पिछले वर्ष उनके द्वारा एक मछुवारे की जान बचाई भी गई थी।
  • समाचार-पत्र स्ट्रेट्स टाइम्स द्वारा यह वार्षिक पुरस्कार एक व्यक्ति, संस्थान या समूह को दिया जाता है, जिसने एशियाई मामलों में प्रभाव डाला हो।
  • दोनों भारतीयों के अतिरिक्त 2 व्यक्तियों और 2 संस्थाओं को भी इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • व्यक्तियों में सिंगापुर के पैराग्लाइडर न्ग कोक चूंग को मृत्योपरांत, इंडोनेशिया के सुल्वेसी में आए भूकंप में राहत एवं बचाव कार्य के लिए दिया गया है।
  • इसके अतिरिक्त संस्थाओं में नेशनल एजेंसी फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट (इंडोनेशिया), एशियन सेंटर फॉर ह्यूमनटेरियन असिस्टेंट ऑन डिजास्टर मैनेजमेंट और सिंगापुर की गैर-सरकारी संस्था ‘मिर्सी रिलीफ’ को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
  • वर्ष 2012 से ‘एशियन ऑफ द ईयर’ पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है।
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी वर्ष 2014 में यह सम्मान प्राप्त हो चुका है।

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/indian-navy-commander-captain-win-asian-of-the-year-award-for-kerala-flood-rescue/articleshow/66850803.cms
https://www.straitstimes.com/tags/asian-of-the-year
https://www.straitstimes.com/singapore/the-first-responders-are-the-straits-times-asian-of-the-year-2018
https://www.straitstimes.com/asia/asian-of-the-year-2014-the-importance-of-being-narendra-modi
https://www.straitstimes.com/asia/east-asia/xi-jinping-named-the-straits-times-asian-of-the-year-2017