एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018

प्रश्न-3 फरवरी, 2018 को एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, 2018 की पदक तालिका में किस देश ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया?
(a) भारत
(b) कतर
(c) ईरान
(d) कजाखस्तान
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय इंडोर एथलेटिक्स प्रतियोगिता एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 8वां संस्करण तेहरान, ईरान में संपन्न। (1-3 फरवरी, 2018)
  • आयोजन स्थल-अफताब इंग्हेलाब कॉम्प्लेक्स
  • कजाखस्तान ने प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य (कुल 12) पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
  • भारत 4 रजत एवं 2 कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक प्राप्त कर पदक तालिका में 9वें स्थान पर रहा।
  • प्रतियोगिता में शीर्ष 5 देश
रैंक देशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1. कजाखस्तान74112
2.  ईरान591024
3. कतर4329
4. चीन32 16
5. कुवैत3126
  • भारत के एलक्य दासन ने चैंपियनशिप में पुरुषों की 60 मीटर फर्राटा दौड़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड (6.67 सेकंड) के साथ कांस्य पदक जीता।
  • इससे पूर्व 60 मीटर में राष्ट्रीय इंडोर रिकॉर्ड 6.87 सेकंड था जो वर्ष 2009 में समीर मोन ने बनाया था।

संबंधित लिंक
http://indianathletics.in/asian-athletics-series2018
http://www.sportstarlive.com/athletics/elakiya-dasan-wins-60m-bronze-in-national-record-time/article22637426.ece
http://athleticsasia.org/index.php/k2-component/165-kazakhstan-emerged-top-in-the-8th-asian-indoor-athletics-championship-tehran-2018
http://indianathletics.in/article/sheena-nv-wins-silver-asian-indoor-athletics-championships
http://indianathletics.in/article/kamalraj-and-nayana-leaps-silver-asian-indoors