एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट डैशबोर्ड का लोकार्पण

up cm launched led street light dashboard

प्रश्न-हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट डैशबोर्ड का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने किन दो शहरों की स्ट्रीट लाइटों को स्विच ऑन कर जनता को समर्पित किया?
(a)  लखनऊ, गाजियाबाद
(b) लखनऊ, आगरा
(c)  लखनऊ, वाराणसी
(d) लखनऊ, मथुरा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शास्त्री भवन, लखनऊ में एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट डैशबोर्ड का लोकार्पण किया।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माउस क्लिक कर लखनऊ तथा वाराणसी की स्ट्रीट लाइटों को ‘स्विच ऑन’ कर जनता को समर्पित किया।
  • राष्ट्रीय स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 15 नगर निगमों में केवल 7 माह में 5.75 लाख पारम्परिक स्ट्रीट लाइटों को आधुनिक ऊर्जा दक्ष एल.ई.डी. लाइटों में परिवर्तित किया जा चुका है।
  • प्रदेश में एल.ई.डी. बदलने का कार्य ई.ई.एस.एल. द्वारा स्वयं के खर्च से किया जा रहा है।
  • ई.ई.एस.एल.एल.ई.डी. बदलने के साथ ही आगामी 7 वर्षों तक इनका रख-रखाव तथा खराब एल.ई.डी. को बदलने का कार्य करेगी।
  • v  केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शुरू की गई हृदय योजनान्तर्गत काशी में 4,700 हेरिटेज एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम भी लगाए गए हैं।
  • सरकार की इस पहल से राज्य लगभग 40 करोड़ किलोवॉट ऊर्जा की वार्षिक बचत कर सकेगा।
  • ज्ञातव्य है कि 5 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्ट्रीट लाइट कार्यक्रम शुरू किया गया था।
  • इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2019 तक देश में 1.34 करोड़ पारम्परिक लाइटों को आधुनिक एल.ई.डी. लाइटों में परिवर्तित करना लक्षित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b0c2724-d554-4d04-a1e9-1f010af72573.pdf
https://www.amarujala.com/lucknow/led-to-put-in-place-of-street-lights-by-next-year-says-chief-minister-yogi-adityanath