एलिस पैरी

Ellyse Perry
प्रश्न-28 जुलाई, 2019 को एलिस पैरी टी-20 में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली विश्व की पहली क्रिकेटर बन गईं हैं, वह किस देश से संबंधित हैं?
(a) इंग्लैंड
(b) न्यूजीलैंड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) वेस्टइंडीज
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28 जुलाई, 2019 को ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर खिलाड़ी ‘एलिस पैरी’ टी-20 प्रारूप में 100 विकेट और 1000 रन बनाने वाली विश्व की पहली क्रिकेटर बन गईं।
  • एलिस पैरी ने यह रिकार्ड (एक हजार रन) इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए अपने 104वें T-20 मैच के दौरान पूरा किया।
  • उनसे पहले यह रिकार्ड किसी महिला या पुरुष क्रिकेटर ने टी-20 मैच में नहीं बनाया है।
  • एलिस पैरी ने अपना 100 विकेट भी नवंबर, 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ        खेलते हुए ‘नताली स्किवेर’ को आउट करके प्राप्त किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.espncricinfo.com/australia/content/player/275487.html

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/27275895/ellyse-perry-becomes-first-player-reach-1000-runs-100-wickets-t20is