एलिस जी वैद्यन को ‘लंदन शहर की स्वतंत्रता’ का सम्मान

GIC India chief awarded Freedom of the City of London

प्रश्न-वर्तमान में जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) अमृता गिल
(b) सौरभ जैन
(c) प्रभात निशंक
(d) एलिस जी. वैद्यन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2019 को जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एलिस जी वैद्यन को ‘फ्रीडम आॉफ द सिटी आॉफ लंदन'(freedom of the city of london) पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • यह सम्मान उन्हें भारत और यूके के मध्य बीमा संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रदान किया गया।
  • लंदन शहर की स्वतंत्रता 13वीं शताब्दी की बहुत ही विशेष और प्राचीन परंपरा है।
  • प्रथम भारत-ब्रिटेन बीमा शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन में उपस्थित वैद्यन को लार्ड मेयर ऑफ लंदन पीस्टर एस्टलीन और सिटी ऑफ लंदन कॉर्पोरेशन पॉलिसी चेयर कैथरीन मैकगिनेंस द्वारा इस सम्मान के लिए नामांकित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि भारत में 34 सामान्य बीमाकर्ता 24 जीवन बीमाकर्ता, 10 वैश्विक पुनर्बीमा शाखा कार्यालय और 500 से अधिक ब्रोकर्स हैं साथ ही 45 विदेशी पुनर्बीमाकर्ता भी देश में स्थित हैं।
  • पिछले वर्ष बीमा उद्योग का प्रीमियम 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर था, जिसे 2022 तक 280 बिलियन डॉलर से ज्यादा होने की उम्मीद है।

लेखक-धीरेंद्र बहादुर सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/gic-india-chief-awarded-freedom-of-the-city-of-london-119041101377_1.html

https://www.freepressjournal.in/insurance/chairman-and-managing-director-of-the-general-insurance-corporation-of-india-awarded-freedom-of-the-city-of-london/