एलजीपी पंचायत

Govt launches 'Pradhan Mantri LPG Panchayat' to boost PMUY

प्रश्न-हाल ही केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गुजरात के गांधीनगर जिले में स्थित किस गांव में एलपीजी पंचायत का शुभारंभ किया?
(a)  वडसर
(b) अंबापुर
(c)  मोटा इशानपुर
(d) महौदी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर, 2017 को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने गुजरात के गांधीनगर जिले में स्थित मोटा इशानपुर गांव में एलपीजी पंचायत का शुभारंभ किया।
  • यह पंचायत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए शुरू की गयी है।
  • योजनांतर्गत आगामी डेढ़ वर्ष में एक लाख एलपीजी पंचायतें आयोजित की जाएंगी।
  • इसका उद्देश्य गोबर, चारकोल और लकड़ी जैसे ऊर्जा के पारंपरिक स्रोतों की तुलना में स्वच्छ उर्जा उपयोग के लाभों के विषय में व्यक्तिगत अनुभवों को बांटना है।
  • सरकारी तेल कंपनियों के आधिकारियों, गैर-सरकारी संगठनों, आशा और सामाजिक कार्यकत्ताओं के माध्यम से यह पंचायतें उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से संपर्क करेंगी और उनकी विभिन्न भ्रांतियों तथा मुद्दों का समाधान करेंगी।
  • श्री प्रधान के अनुसार उनकी सरकार द्वारा तीन वर्ष से भी कम समय में 8.5 करोड़ परिवारों को एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/economy-policy/govt-launches-pradhan-mantri-lpg-panchayat-to-boost-pmuy-117092300702_1.html
https://www.narendramodi.in/mar/media-coverage/537092