एलआर-एसएएम मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण

प्रश्न- लांग रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (LR-SAM) का सफलता पूर्वक परीक्षण कहाँ किया गया?
(a) भारत
(b) रूस
(c) इस्राइल
(d) अमेरिका
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 10 नवंबर, 2014 को ‘लांग रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल (LR-SAM) का इस्राइल की एक रेंज में सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया।
  • इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAI) ने रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिकों और भारतीय सशस्त्र सेनाओं के अधिकारियों की उपस्थिती में यह परीक्षण किया।
  • एलआर-एसएएम प्रणाली का विकास डीआरडीओ और आईएआई इस्राइल ने संयुक्त रूप से किया है।
  • ध्यातव्य है कि LR-SAM का विकास 2006 में किये गये भारत और इस्राइल के मध्य नौ सेना के नई पीढ़ी की लंबी दूरी के मिसाइल विकास (Barak-NG) समझौते के तहत किया गया है।
  • LR-SAM को (Barak) बराक-8 के नाम के नाम से भी जाना जाता है।
  • इस मिसाइल की लंबाई 4.5 मी., व्यास 0.54 मी., परिचालन सीमा 70 किमी. और गति 2 मैक है।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://www.drdo.gov.in/drdo/English/dpi//press_release/lr-sam-missile.pdf
http://www.globalsecurity.org/military/world/india/lr-sam.htm
http://en.wikipedia.org/wiki/Barak_8_(missile)
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/successful-flight-testing-of-lr-sam-missile-114111000977_1.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=111231